Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। कूटरचिज दस्तावेजों से बैयनामा करवाने और धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में सदर पुलिस थाने में अंबेड़कर कॉलोनी निवासी भवानी सिंह ने सुशील बेवा,सुनील कुमार,अनिल कुमार,पुष्पा,किशोर,मुनीराज,प्रदीप ङ्क्षसह,प्रवीण ङ्क्षसह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।


प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने उसे नुकसान पहुंचाने के लिए कूटरचित इकरारनामा व वैयनामा तैयार करके फर्जी वैयनामा पंजीबद्ध करवाया। प्रार्थी ने बताया कि आरेापियों ने खुद को फायदा पहुंचाने और परिवादी को नुकसान पहुंचाने के लिए उक्त अचल संपति का इकरारनामा व वैयनामा निष्पादित किया है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



