Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। पुलिसकर्मी द्वारा गोली मारकर आत्महत्या करने की खबर सामने आयी है। घटना बूंदी से जुड़ी है। जहंा पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ने सर्विस पिस्टल से आत्महत्या कर ली। घटना रविवार रात करीब 9 बजे बहादुर सिंह सर्किल के पास पोस्ट ऑफिस में हुई। घायल कॉन्स्टेबल को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।


मृतक कॉन्स्टेबल की पहचान किशन लाल शर्मा के रूप में हुई है। कॉन्स्टेबल बहादुर सिंह की ड्यूटी वीडियो भर्ती परीक्षा में लगी थी। सर्किल स्थित पोस्ट ऑफिस में पेपर जमा होने के बाद वो वहां से रवाना होने वाले थे, लेकिन इसी दौरान उन्होंने अपनी सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मार ली। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया है।






