Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर जिले में चोर बेखौफ वारदातों को अंजाम दे रहे है। ऐसी ही खबर कोटगेट क्षेत्र से सामने आयी है। इस सम्बंध में केजी कॉम्प्लेक्स रानी बाजार क्षेत्र में रहने वाले ऋषि कुमार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।


घटना 27 अक्टूबर की सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच की है। परिवादी ने बताया कि उसके घर से अज्ञात चोरों ने मोबाइल,40-50 हजार रूपए नकद,10 हजार की रेजगी,सोने की चैन,अंगूठिया,चुडिय़ा,चांदी के बर्तन चोरी कर ले गया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।






