Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। भाजपा नेता की गाड़ी में तोडफ़ोड़ करने और जहरीला पदार्थ पिलाने की खबर सामने आयी है। घटना सीकर के लक्ष्मणगढ़ की है। जहां पर शहर अध्यक्ष ललित पंवार पर बुधवार को अज्ञात लोगों ने जमीन दिखाने के बहाने जबरन जहरीला पदार्थ पिला दिया। हमलावरों ने पंवार की गाड़ी में तोडफ़ोड़ भी की। बाद में राहगीरों को आता देख बदमाश मौके से फरार हो गए।


जानकारी के अनुसार भाजपा नेता बुधवार दोपहर हमीरपुरा रोड स्थित निजी स्कूल में अपने बेटे को टिफिन देकर वापस लौट रहे थे। रास्ते में राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो बाइक सवार युवक जमीन दिखाने के बहाने उन्हें हमीरपुरा रोड पर ले गए। यहां नगरपालिका के कचरा निस्तारण प्लांट के पास जैसे ही पंवार ने गाड़ी रोकी तो पीछे से आ रहे बदमाशों ने बाइक रोककर पहले उनकी कार का शीशा तोड़ा और फिर उन्हें जबरन जहरीला पदार्थ पिला दिया। गनीमत से इसी बीच सामने से दो अन्य बाइक सवारों के आने पर बदमाश मौके से भाग गए।






