Bikaner News राजस्थान फस्र्ट न्यूज,बीकानेर। कल रविवार को नोखा कस्बे के नागौर रोड़ पर ट्रेन के आगे आकर सुसाइड़ करने की खबर में अब सुसाइड नोट सामने आया है। मृतक ने पहले एक पेज पर सुसाइड नोट लिखा और उसे फेसबुक,इंस्टाग्राम पर अपलोड़ किया और फिर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर दी। जिसमें बिजनेस पार्टनर समेत 4 लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया।


मरने से कुछ घंटे पहले सोशल मीडिया पर एक सुसाइड नोट पोस्ट किया, जिसमें लिखा- मैं अपनी जिंदगी आराम से जी रहा था, लेकिन रामनिवास, लिछमणराम और दो अन्य लोगों के कारण मेरी जिंदगी खत्म हो रही है। मृतक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रोड़ा गांव निवासी जगदीश प्रसाद बिश्नोई ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनके बेटे मांगीलाल ने आत्महत्या करने से पहले अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पर सुसाइड नोट पोस्ट किया।
मांगीलाल ने सुसाइड नोट में लिखा- मैं रामनिवास, लिछमणराम और दो अन्य लोगों के कारण ये कदम उठा रहा हूं। भगवान उन्हें माफ नहीं करेगा। मेरा परिवार निर्दोष है। मेरे को माफ करना। मेरे घर पर एक फोन पड़ा है, जिसमें मेरी मौत से संबंधित पूरे सबूत मौजूद हैं।






