राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बेलगाम कार द्वारा करीब आधा दर्जन बाइक को टक्कर मारने की खबर सामने आयी है। घटना गंगाशहर पुलिस थाना क्षेत्र से जुड़ी है। जहां पर बेलगाम कार ने एक-एक कर करीब आधाा दर्जन बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन बाइक कार के नीचे आ गई जो कि बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गयी। जानकारी के अनुसार कार उदयरामसर की और से आ रही थी।


गनीमत रही कि जिस समय हादसा हुआ उस समय बाइक पर कोई नहीं था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता थाा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम और स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम मामले की जांच में जुटी है। भाजपा नेता मोहन सुराणा भी मौके पर पहुंचे और उन्होने कहा कि बढ़ते नशे के कारण ही आए दिन दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है।






