Crime News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बुजुर्ग दपंति पर बहु-बेटे द्वारा लाठियों से हमला करने की खबर सामने आयी है। घटना चुरू के तारानगर से जुड़ी है। जहां पर तारानगर के भाणिका गांव में एक पारिवारिक विवाद के चलते बुजुर्ग दंपती पर उनके बेटे और बहुओं ने लाठियों से हमला कर दिया। इस मारपीट में पिता का सिर फूट गया और मां के हाथ में फ्रैक्चर हो गया।
आरोप है कि झगड़े के दौरान बेटे ने बुजुर्ग मां की आंखों में मिर्च भी डाल दी। घायल दंपती को चूरू के डीबी अस्पताल लाया गया, जहां इमरजेंसी वार्ड में उनका इलाज जारी है।


घायलों की पहचान भनीण गांव निवासी जयकरण और उनकी पत्नी ओमवती के रूप में हुई है। घायल ओमवती ने बताया कि उनके बेटे मनीष, दो बहुओं और एक पड़ोसी ने मिलकर उन पर लाठियों से हमला किया।
ओमवती के अनुसार यह झगड़ा घर में पानी भरने को लेकर हुआ था। उनके पति ने बहू को पानी की अपनी व्यवस्था करने के लिए कहा था, जिसके बाद उन पर हमला किया गया।फिलहाल बुजुर्ग दंपती का अस्पताल में इलाज चल रहा है।



