Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। दीपावली के त्यौंहार पर परंपरा और शगुन के नाम पर जुआ खेला जाने लगा है। शहर हो या फिर ग्रामीण अंचल हर और दीपावली पर ताश के पतों,पासों और अन्य रूप से जुआ खेला जा रहा है। बीते दिनों बीकानेर के नयाशहर क्षेत्र में थानाधिकारी कविता पूनियां की टीमों ने कार्रवाई करते हुए जुआ पकड़ा था।


जिसके बाद अब डूंगरगढ़ में ऐसी ही कार्रवाई की गयी है। जहां पर बीती रात को थानाधिकारी जितेन्द्र स्वामी की टीम ने कार्रवाई करते हुए सात लोगों को पकड़ा है। पुलिस ने इनके पास से करीब 30 हजार रूपए जब्त किए है। पुलिस ने जुआ खेल रहे विजयपाल,रामपाल,राहुल,किशन,रामदयाल,शरीफ,हजारी को पकड़ा है। जो कि जुआ खेल रहे थे।






