Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। गले से सोने की चैन तोड़ ले जाने की खबर सामने आयी है। घटना गंगाशहर पुलिस थाना क्षेत्र से जुड़ी है। जहां पर 10 अक्टूबर को महिला के गले से चैन तोड़कर बाइक सवार फरार हो गए। इस सम्बंध में इन्द्रा चौक निवासी अशोक कुमार चोरडिय़ा ने रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि उसकी मां के गले से बाइक पर सवार दो युवक सोने की 24 ग्राम की चैन तोड़कर ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।