Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सड़क हादसे में करीब आधा दर्जन लोगों के घायल हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना गुसाईंसर के पास की है। जहां पर ऊंट गाड़े को ट्रेलर ने टक्कर मार दी। जिसमें करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। जिनमें बच्चे भी शामिल है। सभी को आसपास के लोगों के सहयोग से अस्पताल भिजवाया गया। जहां पर डॉक्टरों द्वारा घायलों का इलाज किया जा रहा है। हादसे के बाद एकबारगी यातायात बाधित हो गया और पुलिस टीम के सहयोग से यातायात सुचारू किया गया है।
