Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। पति द्वारा मामूली कहासुनी के बाद पत्नी के सिर पर हथौड़े से वार कर हत्या कर देने और फिर खुद के सुसाइड कर लेने की खबर सामने आयी हे। घटना जालोर के सांचोर की है। जहां पर कालुपुरा गावं में गुरूवार की शाम को यह घटना हुई।


जहां पर वागाराम और उसकी पत्नी बाबू देवी के बीच गुरुवार शाम को किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। विवाद बढऩे पर वागाराम ने हथौड़े से बाबू देवी के सिर पर वार किया, जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद आरोपी ने हथौड़े से ताबड़तोड़ वार कर बाबू देवी की हत्या कर दी। पत्नी की हत्या के बाद वागाराम ने घर के पास बने पानी के टांके में कूदकर अपनी जान दे दी। देर शाम जब परिजन घर पहुंचे, तो उन्होंने बाबू देवी को लहूलुहान हालत में देखा। बाद में टांके में वागाराम का शव मिला।
बताया जा रहा है कि वागाराम का दिमागी संतुलन ठीक नहीं था। वह अक्सर घर वालों को परेशान करता था। करीब एक महीने पहले भी वागाराम ने इसी टांके में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी, तब परिजनों ने उसे बचा लिया था।






