Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। महिला के साथ मारपीट करने और लज्जा भंग करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में न्यायालय के आदेश से महिला ने शेरूणा पुलिस थाने में सुभाष और लिछमा के खिलाफ आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना शेरूणा क्षेत्र में 6 मई और 7 मई 2025 के बीच की है। इस सम्बंध में प्रार्थिया ने बताया कि आरोपियों ने उसके घर में जबरदस्ती प्रवेश किया और उसके साथ धक्का-मुक्की की।


प्रार्थिया के अनुसार आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और सिर परप ओढ़ी हुई चुनड़ी को खींचते हुए फेंक दी। प्रार्थिया के अनुसार आरोपियों ने उसके बाल पकड़कर घसीटा और फिर धक्के देकर घर से बाहर निकाल दिया। प्रार्थिया ने बताया कि आरोपियों ने उसके घर के आगे कांटो का ढ़ेर लगाकर रास्ता बंद कर दिया। पुलिस ने न्यायालय के आदेश से मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।






