Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक व सीनियर फिजिशियन डॉ. सुरेन्द्र वर्मा को मेडिकल कॉलेज प्राचार्य बनाया गया हैं। इससे पूर्व डॉ. गुंजन सोनी इस पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे, लेकिन उनका कार्यकाल पूरा होने के बाद अब आगामी आदेशों तक डॉ. सुरेन्द्र वर्मा प्राचार्य बने रहेंगे। वहीं, डॉ. सुरेन्द्र वर्मा के प्राचार्य बनने के बाद पीबीएम अधीक्षक की कुर्सी खाली हो गई है, ऐसे में सरकार को अब नया अधीक्षक भी बनाना होगा। प्राचार्य बने डॉ. वर्मा ने प्राचार्य के रूप में अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि एसपी मेडिकल कॉलेज प्रशासन व पीबीएम अस्पताल प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर काम करेंगे, ताकि अधिकारियों व कर्मचारियों में काम को लेकर किसी प्रकार कोई कन्फ्यूजन की स्थिति नहीं बने।








