Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। महिला को बस द्वारा कुचलने की खबर सामने आयी है। जिससे महिला की मौत हो गयी। घटना नोखा क्षेत्र के मुकाम के पास की बताई जा रही है। जहां पर बस से कुचलने के कारण महिला की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार महिला बस से उतर रही थी। इसी दौरान बस चल पड़ी और महिला बस के टायर के नीचे आ गयी और मौत हो गयी।
फिलहाल यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि मृतका कौन है और कहां की रहने वाली है। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके के लिए रवाना हुई है।






