Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। बीती रात को एक बार फिर राजधानी के पास धमाके सुनाई दिए। जिससे आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। घटना जयपुर-अजमेर हाईवे पर मंगलवार रात 10 बजे की है। जहां पर गैस सिलेंडर से भरे खड़े ट्रक को केमिकल के टैंकर ने टक्कर मार दी। इससे टैंकर के केबिन में आग लग गई। आग सिलेंडरों के पास पहुंची तो उनमें ब्लास्ट हो गया। एक के बाद एक 200 सिलेंडर फट गए।


कुछ सिलेंडर 500 मीटर दूर-दूर तक खेतों में गिरे। 10 किलोमीटर दूर तक धमाकों की आवाज सुनाई दी। करीब 2 घंटे तक सिलेंडर फटते रहे। हादसे में एक व्यक्ति जिंदा जल गया। दमकल की 12 गाडिय़ों ने 3 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। ट्रक में करीब 330 सिलेंडर थे। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया- आरटीओ की गाड़ी देखकर टैंकर ड्राइवर ने गाड़ी ढाबे की तरफ मोड़ दी।
इसी दौरान गैस सिलेंडर से भरे ट्रक से टकरा गया। हादसा दूदू (जयपुर) के मोखमपुरा के पास हुआ। हादसे में वहां खड़े पांच वाहन भी आग की चपेट में आ गए। घटना के बाद हाईवे पर दोनों ओर ट्रैफिक रोक दिया गया। हाईवे को बुधवार सुबह करीब 4.30 बजे खोला गया।
हाईवे पर सावरदा पुलिया के पास ढाबे पर गैस सिलेंडरों से भरा ट्रक खड़ा था। इसी दौरान तेज रफ्तार में आए केमिकल से भरे टैंकर ने टक्कर मार दी। इससे दोनों वाहनों में आग लग गई। देखते ही देखते सिलेंडरों में ब्लास्ट होने लगा। रुक-रुककर करीब 2 घंटे तक सिलेंडर फटते रहे।






