india pakistan match yesterday
एशिया कप पर कब्जा,पाकिस्तानी बोर्ड के चीफ के हाथों से नहीं ली ट्रॉफी,भारतीय खिलाडिय़ों ने बिना ट्रॉफी के मनाया जश्न
राजस्थान फस्र्ट न्यूज,बीकानेर। देर रात को भारत ने पाकिस्तान को हराकर नौवीं बार एशिया कप पर कब्जा कर लिया। मैच के दौरान कॉन्ट्र्रोवर्सी तो रही लेकिन खिताब जीतने के बाद भी यहंी हाल रहे। भारत ने यह मैच पांच विकेट से जीत लिया है। एशिया कप 2025 में यह तीसरी बार था कि जब भारत-पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने थी और भारत ने लगातार तीसरी बार भी जीत दर्ज की।


भारत की जीत पर बीकानेर में भी जमकर जश्न मनाया गया। सैकड़ों की संख्या में युवा हाथों में तिरंगा लिए कोटगेट पहुंच गए। जहां पर सभी ने एक-दूसरे के साथ मिलकर जीत का जश्न मनाया और आतिशबाजी की। शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से ऐसी वीडियो और फोटो सामने आई जहां पर भारतीय टीम की जीत पर जमकर जश्न मनाया गया।
वहीं भारतीय टीम के खिताब जीतने के बाद भी करीब एक घंटे तक मेडल सेरेमनी शुरू नहीं हुई। दरअसल पाकिस्तान टीम ने हार से हताश होकर सेेरेमनी में भी आना ठीक नहीं समझा। वहीं जीत की ट्रॉफी को लेकर भी काफी विरोधाभास रहा। जीत के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। नकवी के दबाव में भारतीय टीम को किसी अन्य ऑफिशियल से भी ट्रॉफी नहीं लेने दिया गया। इसके बाद भारतीय खिलाडिय़ों ने बिना ट्रॉफी के ही सेलिब्रेट किया। इस बीच, नकवी ने ट्रॉफी ग्राउंड से बाहर भिजवा दी।
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने साथी खिलाडिय़ों के सामने खाली हाथ ही ऐसा जेस्चर बनाया मानों वे ट्रॉफी लेकर आ रहे हों। बाकी खिलाडिय़ों ने भी इसे ही असली ट्रॉफी मानकर सेलिब्रेट किया।
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से ट्रॉफी के बारे में सवाल पूछा गया। सूर्या ने कहा- जब मैं क्रिकेट खेल रहा हूं तब से पहली बार देखा कि चैंपियन टीम को ट्रॉफी नहीं दी गई। हमने बहुत मेहनत करके यह टूर्नामेंट जीता है। खैर कोई बात नहीं। भारतीय ड्रेसिंग रूम में अपने सभी खिलाडिय़ों और सपोर्ट स्टाफ के साथ होना ही मेरे लिए ट्रॉफी है।
बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने बताया- हमने फैसला किया था कि भारतीय टीम पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के किसी अधिकारी से ट्रॉफी नहीं लेगी।
इसका मतलब ये नहीं कि नकवी भारत की ट्रॉफी या मेडल पाकिस्तान ले जाने के हकदार हो जाएंगे। नवंबर में नकवी की हरकत पर कड़ी आपत्ति जताएंगे।
पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत में यह डिमांड तेज थी कि टीम इंडिया को एशिया कप में पाकिस्तान से नहीं खेलना चाहिए। भारतीय टीम ने मैच का तो बायकॉट नहीं, लेकिन पूरे टूर्नामेंट में भारत के खिलाडिय़ों ने पाकिस्तानी खिलाडिय़ों से हाथ नहीं मिलाया। टूर्नामेंट की शुरुआत में ही भारत ने यह भी तय कर लिया था कि अगर टीम चैंपियन बनती है तो किसी पाकिस्तानी ऑफिशियल से ट्रॉफी नहीं लेगी।






