Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज, बीकानेर। नाबालिग का अपहरण करने और घर से नकदी,आभूषण चोरी करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंंध में नाल पुलिस थाने में नाबालिग के पिता ने करण राव,सुंदरलाल,पुष्पा,सवाई,अर्जुन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 21 सितंबर को दोपहर के 1 बजे के आसपास की है।


इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि आरोपी एकराय होकर उसके घर पर आए और उसकी नाबालिग बेटी का अपहरण करके ले गए। प्रार्थी के अनुसार आरोपी इस दौरान उसके घर से डेढ़ लाख की नकदी,बोरिया,ठुसी,पायल भी चोरी करके ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



