Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बस को लेकर दो पक्षों में विवाद हो जाने की खबर सामने आयी है। इस सम्बंध में दोनो की और से क्रॉस मुकदमें दर्ज करवाए गए है। घटना चोराहा खाजूवाला थाना से उतर कीऔर 19 सितंबर की है। इस सम्बंध में एक पक्ष की और से रतनगढ़ निवासी सुभाष ने इनायत के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि आरोपी ने बस रवाना करते समय उसके साथ झगड़ा किया और जाति सूचक गालियां देते हुए मारपीट की।
वहीं दूसरे पक्ष की और से खाजूवाला निवासी इनायत हुसैन ने सुभाष,राजू,गुलाब के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने उसकी बस के आगे बस लगाई और सवारी भरने लगा। जब प्रार्थी ने एतरात किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने दोनो की रिपोर्ट के आधार पर क्रॉस मुकदमें दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।