australia women vs india women राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। भारतीय क्रिकेट की महिला टीम के पास आज अच्छा मौका है। आज आस्ट्रेलिया और भारत के बीच आज तीसरा मैच दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में होगा। इस सीरीज के शुरुआती दो मैच न्यू चंडीगढ़ के मुल्लानपुर स्टेडियम में खेले गए, जिसमें पहले मैच को कंगारू टीम ने जहां अपने नाम किया तो वहीं दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार वापसी करने के साथ सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। अब दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 20 सितंबर को खेला जाएगा, जिसमें टीम इंडिया के पास वर्ल्ड कप से पहले इतिहास रचने का मौका होगा।
भारतीय महिला टीम अब तक एकबार भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतने में कामयाब नहीं हो सकी है, ऐसे में यदि टीम इंडिया हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में दिल्ली के मैदान पर खेले जाने वाले मुकाबले को अपने नाम करती है तो वह इतिहास रचने में कामयाब जरूर हो जाएगी।
भारत की मेजबानी में 30 सितंबर से महिला वनडे वर्ल्ड कप का आगाज हो जाएगा, जिसमें उससे पहले टीम इंडिया के पास ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के खिलाफ होने वाले तीसरे वनडे मैच में अपनी तैयारी को परखने का आखिरी मौका होगा। अभी तक शुरुआती 2 मुकाबलों में भारतीय टीम की तरफ से बल्लेबाजी में सिर्फ स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल का कमाल देखने को मिला है, इसके अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर का बल्ला खामोश दिखा है जो मेगा टूर्नामेंट से पहले टीम के लिए एक टेंशन की बात जरूर हो सकती है।