gochar andolan राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। गोचर भूमि अधिग्रहण के आदेश के विरोध में लगातार गौप्रेमियों को व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है। आज कलेक्ट्रेट पर बड़ा धरना और प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसमें शहर और ग्रामीण अचंल से सैकड़ों की संख्या में आमजन ने हिस्सा लिया ओर गौचर भूमि अधिग्रहण के विरोध में आवाज बुलंद की।
इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में संत,महात्मा और सभी संगठनों,पार्टियों के नेता,पदाधिकारी भी मौजूद रहें। लगातार मंच से गौचर,गाय के समर्थन में वक्ताओं ने अपनी बात रखी।
जिसके बाद गौप्रेमी आक्रोशित हो गए ओर कलेक्ट्रेट का घेराव करते हुए बेरिकेड़ पर चढ़ गए। गौप्रेमियों को रोकने के लिए पुलिस मशक्कत करती हुई नजर आयी। गौप्रेमी लगातार सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है।