Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। टोल पर फास्टेक में पैसे नहीं होने और नकदी की बात को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में बीछवाल पुलिस थाने में जालवाली निवासी सुल्तान खान ने 5-7 टोल कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना शोभासर टोल प्लाजा पर 12 सितंबर की रात को करीब 10 बजे के आसपास की है।


इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि वह अपनी गाड़ी लेकर जा रहा था। टोल प्लाजा पर फास्टेक में पैसे नहीं थे। जब टोल पर मौजूद कर्मचारियों को नकदी के लिए कहा तो टोलकर्मी नाराज हो गए। जिसके बाद टोलकर्मियों ने उसके साथ मारपीट क। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।







			
                               
                             
		
		
		
		
Ye khuleaam gundagardi h in toll karmiyon ki
Kabhi kabhi to paise hote huve bhi toll nhi kat rahe hote h ye kahte h ki minimum balance kam h