Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर की केन्द्रीय कारागार हर बार सुरक्षा में लापरवाही को लेकर चर्चाओ में रहती है। हर बार जेल में कीपैड़ मोबाइल मिलता है लेकिन इस बार जेल से एंड्राइड मोबाइल मिला है। जिसके बाद जेल की सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठे है। इसको लेकर बीछवाल पुलिस थाने में बीछवाल जेल के प्रहरी श्यामसुंदर विश्नोई ने गोपाल जाखड़,श्रवण कुमार,अनिल शर्मा,प्रदीप मंगावा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 13 सितंबर की सुबह केन्द्रीय कारागृह है।


परिवादी ने बताया कि केन्द्रीय कारागृह में औचक निरीक्षक के दौरान आरोपियों के पास से विवो कंपनी मॉडल का 5जी मोबाइल मिला। जो कि चालू स्थिति में था। जिसमें सिम भी चालू था। ऐसे में साफ है कि जेल में बैठे बैठे ही बंदी पुरी दुनिया के साथ जुड़े हुए थे। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि बीकानेर की जेल में लगातार मोबाइल मिलते रहे है। हर बार जेल में कीपैड़ मोबाइल मिलते है लेकिन इस बार जो मोबाइल मिला है वो एंड्राइड है। ऐसे में जेल की सुरक्षा में बड़ी सेंधमारी है।



