gangstar rohit godara राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में बीते दिनों फायरिंग के बाद से गैंगस्टर रोहित गोदारा का नाम एक बार फिर सुर्खियों में है। बीते दिनों बीकानेर के सादुलगंज में हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक को गिरफ्तार किया है। वहीं कल यूपी के बरेली में भी एक बॉलीवुड़ अभिनेत्री के घर पर फायरिंग हुई। जिसकी जिम्मेवारी गैंगस्टर रोहित गोदारा की गैंग ने ली।


फायरिंग के कुछ ही घंटे में राजस्थान के सीकर से फिर एक मामला सामने आया है। जिसमें गैंगस्टर रोहित गोदारा के गुर्गे ने बिजनेसमैन से दो करोड़ की मांग की है। इस सम्बंध में बाबूलाल नाम के व्यक्ति ने फतेहपुर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि 10 सितंबर को विदेशी नंबरों से कॉल आया था। कॉल करने वाले ने खुद का नाम राहुल रिणाउ बताया।
कहा कि उसे गैंगस्टर रोहित गोदारा ने कहा कि बाबूलाल थोरी को कॉल करके कह कि 2 करोड़ की फिरौती देवे नहीं तो हम उसे और उसके बेटे मोहित को उठा ले जाएंगे या गोली मार देंगे।
फिर उसी रात मेरे बेटे मोहित के वॉट्सऐप पर ऑडियो मैसेज आया। ऑडियो मैसेज में भी गोली मारने की धमकी दी जा रही थी। इसी दिन रात को बाबूलाल के नंबर पर वापस चार ऑडियो मैसेज आए। इनमें भी बाबूलाल और उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। पुलिस पुरे मामले की जांच में जुटी है।






