Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सोशल मीडिया पर लाइव आकर जाति विशेष को गाली गलौच करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में लखासर निवासी मघाराम ने रिडी के रहने वाले लिच्छुराम गोदारा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना रीडी में 8 सितंबर की बतायी जा रही है। परिवादी ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि आरोपी ने सोशल मीडिया पर एक लाईव वीडियो अपलोड़ किया।
जिसमें आरोपी जाति विशेष को भद्दी गालियां दी और नीचे दिखाया। परिवादी ने बताया कि आरोपी ने जाति विशेष को नीचा दिखाने के लिए वीडियो लगाया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है। मामले की जांच सीओ निकेत कुमार कर रहे हैं।