राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बिजली गिरने से व्यक्ति की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना नोखा कस्बे से जुड़ी है। जहां पर करीब 9 बजे के आसपास खेत में काम कर रहे व्यक्ति के ऊपर बिजली गिर गयी। जिसके चलते नारायण की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार बधंडा निवासी नारायण के खेत में बिजली गिरी। जिसके चलते नारायण राम की दर्दनाक मौत हो गयी। बिजली गर्जना के कारण आसपास के लोग भी डर गए। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग और पुलिस टीम मौके पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया है।
