Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। जमीन को लेकर विवाद हो जाने और महिला के साथ अभद्रता करते हुए लज्जा भंग करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नोखा पुलिस थाने में महिला ने भोमङ्क्षसह नाम के व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 4 सितंबर को साढ़े चार बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में प्रार्थिया ने बताया कि उसकी आरोपी की संयुक्त खाते की जमीन हे। जिस पर प्रार्थिया ने अपने हिस्से की जमीन पर ताराबंदी कर रखी है।
आरोप है कि परिवादी की जमीन पर घुसकर आरोपी ने उसके साथ गाली गलौच की और बदनीयतपूर्वक घसीटते हुए बेईज्जती की। प्रार्थिया ने बताया कि आरोपी उसके घर पर पत्थर फेंकने लगा और उसके घर में घुसकर उसके कपड़े अस्त-व्यस्त कर दिए। प्रार्थिया ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उसकी लज्जा भंग की। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।