GST tex big update राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। जीएसटी टैक्स के स्लैब में जल्द ही कटौती की जा सकती है। दो दिनोंं तक चलने वाली जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक जारी है। आज हुई मीटिंग में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गयी। जिसमें टैक्स स्लैब कम करने को लेकर मंथन हुआ है। जिसके खबरें निकलकर सामने आ रही है कि जल्द ही 12 और 24 प्रतिशत के टैक्स स्लैबब को हटाया जा सकता है।
जिसके प्रस्ताव को मंजूरी मिल गयी है। जिसका एलान जीएसटी काउंसिल की कल खत्म होने वाली बैठक मेें हो सकता है।
जिसके बाद केवल 5 और 18 प्रतिश ही स्लैब रह जाएगा। ऐसे में कई वस्तुओं के दामों में आमआदमी को राहत मिल सकती है। जिसमें कपड़े,जूते,स्वास्थ्य बीमा,जीवन रक्षक दवाएं,स्नैक्स सस्ते हो सकते हैं। हालाकि विपक्ष दल चाहते है कि टैक्स में कटौती का फायदा कपंनियों की बजाय आम आदमी को मिले।