Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सड़ी गली अवस्था में शव मिलने की खबर सामने आयी है। घटना दंतौर पुलिस थाना क्षेत्र के चक 13 केएचएम खुशानवाला माईनर 64 की पूली पर 6 अगस्त की है। इस सम्बंध में नरसीराम ने रिपोर्ट दी है।
परिवादी नेबताया कि माईनर चक 13 के एचएम में अज्ञात व्यक्ति की सड़ी गली अवस्था में लाश पानी में बहरक आयी है। जो कि पहचानने योग्य नहीं है। पुलिस ने प्र्राािी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।