Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। अचेत अवस्था में मिले जवान की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना नाल पुलिस थाना क्षेत्र के बिहारी कॉलोनी में 19 जुलाई की रात को 9 बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में मृतक के बेटे विपिन कुमार ने रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि उसके पिता संजय कुमार वर्तमान में नाल एयरफोर्स में तैनात थे।
जिनकी 19 जुलाई की रात को अचानक तबीयत खराब हो गयी और अचेत अवस्था में मिलट्री हॉस्पीटल ले गए। जहां पर डॉक्टर ने उसके पिता को मृत घोषित कर दिया। इस सम्बंध में नाल थानाधिकारी विकास विश्नोई ने बताय कि संजय कुमार जो कि नाल एयरफोर्स में तैनात था और असैनिक था। जिसकी ब्रेन हेमरेज के कारण मौत होने का अनुमान लगाया जा रहा है।