bollywod news राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। बॉलीवुड़ एक्टर के फिल्म की शूटिंग के दौरान चोटिल हो जाने की खबर सामने आयी है। जानकारी के अनुसार बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान अपनी फिल्म किंग की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गए। उन्हें चोट तब लगी, जब वह मुंबई के गोल्डन टोबैको स्टूडियो में एक एक्शन सीन शूट कर रहे थे।
बॉलीवुड हंगामा ने सूत्र के हवाले से बताया कि शाहरुख को चोट कब लगी और कहां लगी, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन वह अपनी टीम के साथ इलाज के लिए अमेरिका गए हैं। यह भी बताया गया कि मांसपेशियों में चोट के कारण उनकी सर्जरी हुई है और डॉक्टर्स ने उन्हें एक महीने आराम करने के लिए कहा है।