You are currently viewing बिजली गिरने से गाय और बछड़े की मौत-Bikaner News 

बिजली गिरने से गाय और बछड़े की मौत-Bikaner News 

Bikaner News 
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। मानसून के इस मौसम में बिजली गिरने की खबर सामने आयी है। जिसमें गाय और बछड़़े की मौत हो गयी है। घटनान लूणकरणसर कस्बे से जुड़ी है। जहां पर चक 247 आरडी में देर रात को एक खेत में बिजली गिरी। एकबारगी तो बिजली की आवाज से आसपास के लोग सकते में आ गए। जिसके बाद पता चला कि लक्ष्मण राम के खेत में बिजली गिरी। बिजली गिरने से लक्ष्मण राम के खेत में बंधी हुई गाय और उसके बछड़े की मौत हो गयी।