काम में सावधानी से चलें,वाणी पर संयम रखें अन्यथा होगा नुकसान-aaj ka rasifal 





aaj ka rasifal 
जाने आज आपका राशिफल
मेष राशि-कार्यक्षेत्र में आपको पूरी एकाग्रता से काम करने की जरूर है। क्योंकि छोटी सी भी गलती पर बॉस और सीनियर आपकी क्लास ले सकते हैं। नौकरीपेशा वालों के लिए दिन परेशानियों से भरा रहेगा ऑफिस में कुछ प्रतिकूल खबरें हैरान कर देगी। आज आपका काम बिना बाधा के आसानी से आगे नहीं बढ़ेगा। खून की कमी होने से सेहत में गिरावट की आशंका दिख रही है, सचेत रहें और ब्लड बढ़ाने वाली चीजों का अधिक सेवन करें। बिजनेसमैन कोई भी बड़ा निवेश करने से बचें।

HTML tutorial

वृषभ राशि-बिजनेसमैन किसी अपरिचित या अनुभवहीन व्यक्ति की सलाह पर काम करने से बचें, वरना हानि हो सकती है। अपनी गुप्त बातें किसी के साथ साझा न करें, कुछ बातों का गोपनीय रहना जरूरी है। स्टूडेंट्स को सफलता हासिल करने के लिए हार्ड वर्क करना पड़ेगा, तब जाकर उन्हें सफलता हासिल हो सकेगी। लव लाइफ में लव एंड पीस भरपूर रहेगा। वर्कप्लेस पर आपको कामकाज में अधिक भागीदारी दिखानी होगी, तभी आप बॉस की नजरों में आ सकेंगे।

मिथुन राशि-आर्थिक रूप से आज मजबूत रहेंगे। वृद्धि, लक्ष्मी योग के बनने से बिजनेस में कोई बड़ा ओर्डर मिलने से आपकी कमाई में बढ़ोतरी की प्रबल संभावनाएं है। र्स्पोट्स पर्सन के लिए दिन उत्साह से भरपूर रहने वाला है। फैमिली के साथ भोजन करें. यह समय मैरिड लाइफ को समर्पित करने का है। वर्कप्लेस पर ऑफिस के कार्यों में किसी प्रोजेक्ट को बेहतर तरीके से प्रेजेंटेशन करने के कारण सभी आपकी तारीफ करेंगे। स्वास्थ्य की दृष्टि से दिन सामान्य रहेगा।

कर्क राशि-आपका बौद्धिक विकास होगा। बिजनेसमैन ज्ञान और साहस के दम पर बिजनेस विस्तार करने में सफल होंगे लेकिन आप लेन-देन में सावधानी रखें। स्टूडेंट्स अपने फील्ड में करियर बनाने में व्यस्त रहेंगे जिसमें उन्हें किसी का गाइडेंस भी मिल सकता है। वीकेंड पर फैमिली में सभी लोग आप से खुश रहेंगे। लाइफ पार्टनर के साथ संवाद की कमी न होने दें, काम के बाद का समय उनके साथ व्यतीत करें और संभव हो तो कहीं बाहर घूमने भी जाएं। मल्टीनेशनल कंपनी में कार्य कर रहे एंप्लॉयड पर्सन को करियर के बेहतर मौके मिलेंगे।

सिंह राशि-वर्कप्लेस पर वर्क लोड के प्रेशर को लेकर कोई फैसला लेने से बचें, वरना नुकसान हो सकता है। जॉब में बनते बनते काम के रुकने के आसार हैं किसी के साथ अनबन हो सकती है। काम के बीच भी रिलेशन को बेहतर निभाने के चलते सभी के चहेते बनेंगे आर्थिक समस्या को लेकर र्स्पोट्स पर्सन को कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। फैमिली लाइफ में आप अपनी इनकम के हिसाब से सेविंग एंड खर्च के बीच तालमेल बना कर ही काम करे। बिजनेसमैन लोन लेने के लिए विचार बना रहे हैं उन्हें अभी कुछ समय का और इंतजार करना होगा।

कन्या राशि-बिजनेसमैन धैर्य बनाए रखें। बिजनेस में लाभ हानि तो चलती ही रहती है किंतु धैर्य खोने पर नुकसान भी उठा सकते हैं। संतान की पढ़ाई और करियर की ठोस प्लानिंग करें, साथ ही उसे अपने करियर के बारे में प्लानिंग बनाने के लिए प्रेरित करें। र्स्पोट्स पर्सन आलस्य को दूर भगाएं। वीकेंड पर वर्कप्लेस पर कार्य करते समय आलस्य से दूरी बनाकर रखें वरना बनते काम बिगड़ सकते हैं। कामकाज समय पर पूरे हो पाएंगे और काम में मन लगेगा, आर्थिक पक्ष मजबूत होगा।

तुला राशि-वीकेंड होने के बावजूद भी आपके किसी बेहतर कार्य को लेकर गवर्नमेंट डिपार्टमेंट की ओर से आपको सम्मानित किया जा सकता है। एंप्लॉयड पर्सन के कार्य को लेकर स्थिति कुछ विपरीत हो सकती है। लाइफ पार्टनर को टाइम दें, घर में आनंद का माहौल बनेगा। बिजनेस बढ़ाना चाह रहे है, तो दोपहर 12.15 से 1.30 और 2.30 से 3.30 के मध्य करना आपके लिए उचित रहेगा। सेहत के लिहाज से दिन सामान्य है, बेफिक्र होकर दिन को इंजॉय करें।

वृश्चिक राशि-वृद्धि, लक्ष्मी योग के बनने से वीकेंड को देखते हुए बिजनेस में आपके हाथ अच्छा खासा मुनाफा हाथ लग सकता है। समय की स्थिति को देखते हुए पार्टनरशिप में बिजनेस करने वालों के बीच विवादों का हल निकलेगा। आपका मन काफी शांत रहेगा, और खुद में सकारात्मक महसूस करेंगे। लाइफ पार्टनर के साथ आपने संबंध मजबूत रखें क्योंकि लाइफ में मुश्किल दौर में लाइफ पार्टनर का पूरा सहयोग मिलेगा। वर्कप्लेस पर हार्ड वर्क के साथ-साथ र्स्माट वर्क करने के लिए टेक्नोलॉजी का सहारा लें, इससे काम की गुणवत्ता बढ़ेगी और समय भी बचेगा।

धनु राशि-बिजनेसमैन न्यू प्लानिंग बना सकते हैं पर असफलता मिलने से आप परेशान रहेंगे लेकिन धैर्य रखें। बिजनेस रिलेटेड समस्या है तो अलर्ट रहें। आप अपने व्यवहार की कमियां जानकर उसे दूर करने की कोशिश करें। प्रेम-प्रसंग में जोखिम न लें। वर्कप्लेस पर आपको अपने कामकाज को लेकर अलर्ट रहना चाहिए, आपके बॉस आपके काम पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं। मानसिक तनाव के कारण सिर दर्द से सारा दिन परेशान हो सकते हैं।

मकर राशि-बिजनेसमैन को बेहतर लाभ प्राप्त होगा। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स के रिजल्ट फेवर में आने से उनको अपनों से मनचाहा गिफ्ट मिल सकता है। आपका अध्ययन के साथ-साथ धार्मिक गतिविधियों के प्रति भी रुझान बढ़ेगा। फैमिली में भाइयों के साथ समय व्यतीत करें। वर्कप्लेस पर को-वर्कर के साथ अपना तालमेल बनाकर चलने से ऑफिस में हो रहे विवाद की स्थिति पर फुल स्टॉप लगेगा।

कुंभ राशि-वर्कप्लेस पर कामकाज में आ रही रुकावटें आज दूर हो सकती है। एंप्लॉयड पर्सन को आगे बढऩे के मौके मिल सकते हैं। कोई अच्छी खबर भी आपको मिल सकती है। ऑफिशियली वर्क में गलती की गुंजाइश न रखें, काम करते समय सावधानी बरतें यही आगे आपके वेतनवृद्धि और पदोन्नती के द्वार खोलेगा। समय आपके फेवर में होने से र्स्पोट्स पर्सन का किसी बड़े इवेंट में सलेक्शन हो सकता है। आपके कंधों पर फैमिली की जिम्मेदारी आ सकती है। पार्टनरशिप बिजनेस में आप दोनों की आपसी बॉन्डिंग के चलते बिजनेस की ग्रोथ में इजाफा होगा। काफी दिनों के बाद लवर के साथ डिनर की प्लानिंग बन सकती है।

मीन राशि-स्टूडेंट्स की पढ़ाई में निखार आएगा। वृद्धि, लक्ष्मी योग के बनने से मैनेजर की पोस्ट पर कार्यरत हैं, वे अपनी बात प्रभावी ढंग से रखकर लक्ष्य पाने में सफल होंगे। बिजनेसमैन के आर्थिक ग्राफ में बढ़ोतरी होगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे, बस लेन-देन में सावधानी रखें. स्टूडेंट्स को किसी से भी कुछ नया सीखने को मिल सकता है, इसलिए हमेशा तैयार रहें। वीकेंड पर हेल्थ के साथ किसी भी तरह की लापरवाही न करें।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!