Rajasthan Weather राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में इन्द्र देवता जमकर मेहरबान है। अब तक सामान्य से ज्यादा बारिश अधिकांश जिलों में हो चुकी है। पश्चिमी राजस्थान के जिलों में बारिश का इंतजार है हालांकि मानसून की एक-दो अच्छी बारिश तो हो चुकी है। बुधवार को भी मौसम विभाग ने 25 जिलों में बारिश का अलर्ट दिया है। तेज बारिश का दौर अगले 5 दिन तक जारी रह सकता है। वहीं, विभाग ने 11 और 12 जुलाई को कोटा, भरतपुर, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश की भी चेतावनी दी है।
मंगलवार को जयपुर, गंगानगर, हनुमानगढ़, दौसा समेत कई जिलों में बारिश हुई। जयपुर में दोपहर तक धूप-उमस के बाद शाम को मौसम बदला और तेज बारिश हुई। गंगानगर, हनुमानगढ़, दौसा में भी 2 इंच से ज्यादा बरसात दर्ज हुई।
आज 9 जुलाई को गंगानगर,हनुमानगढ़,चुरू, नागोर,बीकानेर ,अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक, जयपुर,सीकर,झुझुनूं,अलवर,दोसा,भरतपुर,करौली,धौलपुर,सवाई माधोपुर, कोटा,बूंदी,बारां,झालावाड़,प्रतापगढ़,चितोडग़ढ़,डुंगरपुर,बांसवाड़ा में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।