बेखौफ हुए लुटेरे,एक रात में चार जगह पर लूट,पिस्टल के दम पर लूट-Bikaner Big Breaking





Bikaner Big Breaking राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में लुटेरों ने बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दिया है। बीकानेर में एक रात में लुटेरों ने चार जगहों पर वारदात को अंजाम दिया है। एक ही रात में जिले के चार अलग-अलग स्थानों पर हथियारबंद लुटेरों ने पिस्तौल की नोक पर लूट की वारदातों को अंजाम दिया। छत्तरगढ़, पूगल और लूणकरनसर थाना क्षेत्र में धर्म कांटा, होटल, शराब की दुकान और पेट्रोल पंप को निशाना बनाया गया। सूचना मिलते ही ‘ए श्रेणी की नाकाबंदी लागू कर दी गई। सभी प्रमुख चौराहों, सीमावर्ती इलाकों और टोल नाकों पर सती बरती जा रही है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और पुलिस हर संदिग्ध वाहन की गहनता से जांच कर रही है।

HTML tutorial
HTML tutorial

 

लूणकरनसर सड़क स्थित राजासर भाटियान गांव में सोमवार सुबह एक दुकान व होटल पर कार में सवार होकर आए चार लुटेरों ने बंदूक व चाकू दिखाकर 22 हजार रुपए लूट लिए और मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर वारदात में शामिल लूटेरे,गाड़ी सहित अन्य पहलुओं पर जानकारी जुटाई। लुटेरों ने पूगल व लूणकरनसर क्षेत्र में भी वारदात की। कार सवार होकर आए चार लुटेरों ने राजासर भाटियान गांव में रामलाल की दुकान के गल्ले में रखे 7 हजार रुपए और होटल संचालक ऋषिराज सिंह से बंदूक दिखाकर होटल के गल्ले से 15 हजार रुपए लेकर फरार गए।

 

वहीं लूणकरणसर राजमार्ग-62 पर जाखड़वाला गांव के समीप सोमवार सुबह अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने शराब की दुकान का ताला तोड़कर साढ़े 40 हजार रुपए व नौकर का कपड़े का थैला लूट कर ले गए। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में जुटी है।
सोढ़वाली निवासी रामनिवास ने रिपोर्ट में बताया कि राजमार्ग-62 पर सुरनाणा के जाखड़वाला फांटा के पास शराब की दुकान पर में हेल्पर का काम करता हूं। रविवार रात आठ बजे दुकान बंद कर चले गए तथा वह दुकान के पीछे खेत में खाना खाकर सो गया। इस दौरान सोमवार सुबह 5 बजे दरवाजा तोडऩे की आवाज सुनाई देने पर नींद खुली। तब चारपाई के पास दो जने मुंह पर कपड़ा बांधे खड़े थे।

 

एक व्यक्ति के हाथ में हॉकी गन उसकी कनपट्टी पर लगा दी तथा दूसरे व्यक्ति के हाथ में लोहे का सरिया व एक टॉर्च थी। तीसरा व्यक्ति शराब की दुकान का पीछे का गेट का ताला तोड़ रहा था। इसके बाद खड़े बदमाशों ने दुकान में चलने का बोला तथा दुकान के अन्दर ले गए। बदमाशों ने शराब बिक्री के 40 हजार 500 रुपए एक खाली कार्टुन में डालकर ले गए।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!