Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हथियार के साथ हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जसरासर पुलिस ने की है। पुलिस टीम ने रतिराम को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक अवैध पिस्टल और मैगजीन बरामद की है।
रतिराम के खिलाफ बीकानेर और चूरू जिले में पहले से ही 13 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत नया मामला दर्ज किया है। कार्रवाई पुलिस मुख्यालय के अवैध हथियार विरोधी अभियान और बीकानेर रेंज के ऑपरेशन वज्र के तहत की गई।