पूर्व मंत्री डॉ. कल्ला ने बीडीए भवन के लिए सुझाई ये जगह,लिखा पत्र-Bikaner News 





Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में बीडीए भवन को लेकर रस्साकस्सी जारी है। अब इसको लेकर पूर्व मंत्री और कई बार के विधायक डॉ. बी.डी. कल्ला ने सीएम को पत्र लिखा है। डॉ. कल्ला ने नगर विकास न्यास के वर्तमान भवन को बहुमंजिला भवन बनाकर इसमें ही बीकानेर विकास प्राधिकरण का कार्यालय संचालित करने का सुझाव दिया है। इस संबंध में उन्होंने मुयमंत्री भजनलाल शर्मा को भेजे पत्र में बताया है कि वर्तमान में यूआइटी कार्यालय नजदीक है और लोगों के आने-जाने के लिए भी सुविधाजनक है। अगर शहर से दूर प्राधिकरण का कार्यालय खोल दिया तो आम जनता के लिए पहुंचना मुश्किल हो जाएगा। पत्र में सुझाव दिया है कि यूआईटी का वर्तमान भवन जिला कलेक्ट्रेट, जिला कोर्ट के पास ही स्थित है। आम जनता को यहां आने-जाने में सुविधा रहती है तथा सभी संबंधित कार्यालय निकट ही स्थित होने से राजकाज के सपादन में भी सुविधा रहेगी। इसके अलावा यूआईटी के भवन के पास ही स्थित गंगा थियेटर जो अब किसी भी उपयोग में नहीं आ रहा है। उसकी भूमि को भी इस कार्यालय के लिए संयुक्त रूप से उपयोग में लिया जा सकता है। पत्र में बताया गया है कि इस समय चल रही चर्चाओं के अनुसार यदि जोडबीड में बीडीए का कार्यालय खोला गया तो यह आम जनता के लिए किसी भी दृष्टि से उपयुक्त नहीं होगा।

HTML tutorial
HTML tutorial

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!