Bikaner News बीकानेर में व्यवसायी से फिरौती मांगने का मामला
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। तेजी से उभरते युवा व्यवसायी से गैंगस्टर द्वारा फिरौती की मांग की गयी है। इस सम्बंध में युवा व्यवसायी ने पुलिस को शिकायत दी है। जानकारी के अनुसार गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से युवा व्यवसायी के पास अंतरर्राष्ट्रीय नंबर से व्हाट्सअप कॉल आया और पांच करोड़ की रंगदारी मांगी गयी। रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गयी।
जिसके बाद युवा व्यवसायी ने पुलिस को शिकायत दी है। वेल्थोनिक फाइनेंशियल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सीईओ पीयूष शृंगारी ने पुलिस को बताया कि 02 जुलाई की शाम 7:13 बजे उनके पास मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉल आया। कॉल करने वाले ने स्वयं को “रोहित गोदारा” बताते हुए 5 करोड़ की फिरौती मांगी और यह कहा कि यदि राशि नहीं दी गई तो उन्हें और उनके पूरे परिवार को जान से मार दिया जाएगा। पीयूष ने अपनी शिकायत में उक्त मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराया है। इसी कॉल के दो मिनट बाद, 7:15 बजे, पीयूष को एक वॉइस नोट भी प्राप्त हुआ, जो उनके पास सुरक्षित है।
इस मैसेज में भी पांच करोड़ रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी थी। इसके पश्चात 04 जुलाई को एक और फॉलोअप वॉइस नोट मिला। जिसमें पीयूष को दोबारा धमकी दी गई। पुलिस को दी रिपोर्ट में पीयूष ने कहा है कि यह घटना अत्यंत गंभीर है और इससे परिवार की जान को वास्तविक खतरा है। प्रकरण में एफआईआर दर्ज करने का आग्रह किया गया है।
शिकायत के बाद पुलिस टीम अलर्ट हुई और युवा व्यवसायी को सुरक्षा दी गयी है साथ ही एसपी खुद पुरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। बता दे कि गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से बीते दिनों भी अनूपगढ़ में भाजपा नेता से फिरौती की मांग की गयी थी।
बताया जाता है कि फिलहाल रोहित गोदारा विदेश में हैं और उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी हो चुका है। पुलिस टीमें मामले की जांच में जुटी है कि आखिर धमकी देने वाला सच में रोहित गोदारा था या फिर रोहित गोदारा के नाम से किसी और ने धमकी भरा कॉल किया है।