You are currently viewing प्रदेश के इन पांच सीएमएचओ को कारण बताओ नोटिस जारी-Health News 

प्रदेश के इन पांच सीएमएचओ को कारण बताओ नोटिस जारी-Health News 

Health News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। हेल्थ डिपार्टमें ने प्रदेश के पांच सीएमएचओ को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। ये नोटिस एक माह पूर्व आयोजित एक राष्ट्रीय कार्यक्रम में शामिल नहीं होने के कारण जारी किए गए है। हेल्थ डिपार्टमेंट के निदेशक डॉ. रवि प्रकाश शर्मा की ओर से कोटा, अजमेर, बाड़मेर, बीकानेर और प्रतापगढ़ जिलों के सीएमएचओ को ये कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

 

दरअसल सरकार ने 2 से 4 जून तक राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित करवाया था। इस ट्रेनिंग कार्यक्रम में सभी जिलों के सीएमएचओ को शामिल होना था। इसके लिए हेल्थ डिपार्टमेंट से 28 मई को ऑर्डर भी जारी किए थे। इस आदेश के बावजूद कोटा, अजमेर, बाड़मेर, बीकानेर और प्रतापगढ़ जिलों के सीएमएचओ इस ट्रेनिंग में शामिल नहीं हुए। इसे विभाग ने राष्ट्रीय कार्यक्रम के प्रति उदासीनता और घोर लापरवाही माना।

 

विभाग के निदेशक ने इन सभी सीएमएचओ को नोटिस जारी कर इस ट्रेनिंग कैंप में शामिल नहीं होने का कारण पूछा है। संतोषजनक जवाब नहीं देने पर विभागीय कार्यवाही करने की चेतावनी दी है। राज्य सरकार ने राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जो आदेश जारी किए थे उसमें जिले के सीएमएचओ को इसका नोडल अधिकारी बनाया था। नोडल अधिकारी होने के बावजूद भी ट्रेनिंग कार्यक्रम में शामिल नहीं होने पर निदेशक ने नाराजगी जताई।