Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर जिले में चोरों के हौसले बुलंद है। ग्रामीण अंचल हो या फिर शहरी क्षेत्र,चोर बेखौफ होकर लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम देकर सीधे प्रशासन को चुनौती दे रहे हैं लेकिन प्रशासन लगातार सख्ती के बावजूद भी चोरी की वारदातों को रोक नहीं पा रहा है। कोचरों के चौक में लाखों के आभूषण पार करने के बाद कई क्षेत्रों से बाइक चोरी और घरों में सेंधमारी की खबरें सामने आयी है।
जिला प्रशासन लगातार सख्ती और चोरों के खिलाफ जल्द कार्रवाई का आश्वासन दे रहा है लेकिन बीते कई दिनों में हुई चोरियों के मुकाबलें कोई ठोस कार्रवाई नजर नहीं आती है। ऐसे में लोग भय में है कि आखिर घरों से किसी जरूरी कार्य के समय में भी घर से नहीं जा सकते हैं वहीं मिनटों के लिए खड़े किए गए वाहन भी वापस नहंी मिल रहे हैं।
आज ऐसे कई मामले बीकानेर जिले से सामने आए है। जिसमें वाहनों की चोरियां,घरों में सेंधमारी हुई है।
सदर: सदर पुलिस थाने में भीलवाड़ा के मुकेश कुमार ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि 29 जून की शाम को वह अपनी बाइक को दुर्गादास सर्किल के पास खड़ी कि थी और कुछ देर बाद वापस देकर देखा तो मौके पर बाइक नहीं मिली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सदर: ऐसी ही मामला सदर पुलिस थाने में कोर्ट परिसर से सामने आया है। इस सम्बंध में गुसाईसर निवासी भीखाराम ने दर्ज करवाते हुए बताया कि 30 जून की दोपहर को दो बजे के आसपास वह अपनी गाड़ी कोर्ट परिसर में खड़ी करके गया। जब वापस आया तो गाड़ी गायब मिली।
सदर: तीसरा चोरी का मामला भी सदर पुलिस थाना क्षेत्र के म्यूजियम सर्किल से सामने आया है। इस सम्बंध में गंगापुरा गजनेर के रहने वाले देवाशीस कौशिक ने दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि 23 जून की शाम को करीब सवा सात बजे वह अपनी गाड़ी भ्रमण पथ के बाहर खड़ी करके पार्क में गया। जब करीब पौने नौ बजे के आसपास बाहर आया तो गाडी गायब मिली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जेएनवीसी: वहीं जेएनवीसी पुलिस थाने में घर में सेंधमारी कर चोरी का मामला सामने आय है। इस सम्बंध में शनि मंदिर के पीछे रहने वाले पुनमचंद ने मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि 24 जून को वह अपना घर बंद करके गांव चला गया। पीछे से अज्ञात चोरों ने उसके घर से सोने,चांदी के जेवरात और नकदी रूपए चोरी कर ले गए। जब वह 28 जून को वापस घर पर आया तो उसकी जानकारी मिली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गंगाशहर: बाइक चोरी का ही एक मामला गंगाशहर क्षेत्र के सुजानदेसर से समाने आया है। इस सम्बंध में सुजानदेसर निवासी रामदेव गहलोत ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि 1 जुलाई को उसके घर के आगे से रता के समय में कुछ चोरों ने बाड़े में खड़ी बाइक चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।