Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सड़क हादसे में युवक की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना मंगलवार देर शाम को श्रीडूंगरगढ़ के सातलेरा और बिग्गा के बीच की है। जहां पर कार ओर बाइक की भिड़ंत हो गयी थी। जिसमें 22 वर्षीय अनिल स्वामी घायल हो गया था। जिसे अस्पताल ले जाया गया।
जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद घायल को पीबीएम रैफर किया गया था लेकिन रास्ते में युवक की मौत हो गयी। मृतक युवक का शव को लेकर परिजन श्रीडूंगरगढ़ लौट गए और शव को उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। ऐसे में साफ है कि एक बार फिर श्रीडूंगरगढ़ में ट्रोमा की कमी के चलते एक युवक की उचित इलाज मिलने से पहले ही रास्ते में मौत हो गयी।