You are currently viewing मुक्ताप्रसाद:मारपीट कर लूटे जेवरात,लाठियों से पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप-Bikaner News 

मुक्ताप्रसाद:मारपीट कर लूटे जेवरात,लाठियों से पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप-Bikaner News 

Bikaner News 
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। जान पहचान कर शराब का आदि बनाने और लाठियों से पीटकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में मुक्ताप्रसाद पुलिस थाने में हाल बजरंग धोरा कच्ची बस्ती निवासी पवन कुमार ने रामलाल,रामी,धनसुख के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।

 

घटना 1 अप्रैल 2025 को बजरंग धोरा के सामने कच्ची बस्ती की है। इस सम्बंध में इस्तगासे के जरिये परिवादी ने मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने उसके घर पर आना जाना शुरू किया। जिसके बाद परिवादी की माँ के साथ अपनापन जताना शुरू किया और परिवादी की बहन ने फायदा उठाकर एमएम ग्राउंड के पास स्थित दुकान पर लाइट कनेक्शन करवाने का बोलकर 500 के खाली स्टांप पर हस्ताक्षर व अंगूठा लगवा लिया।

 

जिसके बाद मारपीट कर जेवरात व नकदी लूट लिए। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ेने इसके बाद लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।