जोड़बीड योजना पर भूमाफियों की नजर,भाजपा नेता ने दिए सुझाव-Bikaner News 

जोड़बीड योजना पर भूमाफियों की नजर,भाजपा नेता ने दिए सुझाव-Bikaner News 

Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। जोड़बीड़ में बीडीए द्वारा लॉटरी के माध्यम से प्लॉट की योजना है। जिसको लेकर अब भाजपा के महामंत्री मोहन सुराणा ने बीडीए आयुक्त से मुलाकात की और सुझाव पत्र सौंपा है। जिसमें बीकानेर विकास प्राधिकरण द्वारा संचालित जोड़ बीड़ योजना में लॉटरी प्रणाली के माध्यम से पारदर्शी ढंग से आम नागरिकों को जोड़बीड़ योजना में प्लॉट आवंटन की सराहना की।

 

सुराणा ने बताया कि इस योजना ने अनेक मध्यमवर्गीय एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को अपने सपनों का घर बनाने की आशा दी है साथ आगाह किया कि यह जानकारी प्राप्त हो रही है कि बीकानेर के कुछ प्रभावशाली भूमाफिया तत्व इस योजना में बाधा डालने का प्रयास कर रहे हैं। यह जानकारी चिंताजनक है कि उक्त तत्व योजना को स्थगित करवाने या उसमें कानूनी अड़चनें उत्पन्न करने की तैयारी कर रहे हैं। यदि ऐसा होता है, तो यह सीधे-सीधे आम नागरिकों के गाढ़े पसीने की कमाई, उनकी उम्मीदों और उनके अधिकारों पर कुठाराघात होगा।

 

सुराणा ने आयुक्त को सुझाव दिए योजना की लॉटरी प्रक्रिया को पूर्ण पारदर्शिता और निष्पक्षता से पूर्ण करवाया जाए। यदि किसी प्रकार की कानूनी चुनौती उत्पन्न होती है, तो उसका त्वरित एवं प्रभावी समाधान किया जाए। भूमाफियाओं के किसी भी प्रकार के दबाव या षड्यंत्र को निष्फल करने हेतु प्रशासनिक एवं कानूनी स्तर पर कड़े कदम उठाए जाएं।

 

आमजन को विश्वास दिलाया जाए कि किसी भी दशा में आमजन के गाड़े पसीने की और मेहनत की कमाई सुरक्षित है तथा उन्हें उनके वैध हक अवश्य प्राप्त होंगे। योजना में हो रहे कार्यों की निगरानी हेतु एक स्वतंत्र निगरानी समिति का गठन भी किया जा सकता है।

हमें विश्वास है कि बीकानेर विकास प्राधिकरण आमजन के हितों की रक्षा हेतु प्रतिबद्ध है और इस योजना को सफलतापूर्वक संपन्न कर आम जनता का विश्वास कायम रखेगा। ऐसे में सवाल उठने शुरू हो गए है कि आखिर कौन ऐसे लोग है जो कि सरकारी कार्य में इतना प्रभाव रखते है जो कि इस योजना में बाधा उत्पन्न कर सकते हैं हालांकि सुराणा ने किसी का भी जिक्र इसमें नहीं किया है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!