You are currently viewing युवक ने फाँसी लगाकर जीवनलीला की समाप्त,ससुराल पक्ष का आरोप

युवक ने फाँसी लगाकर जीवनलीला की समाप्त,ससुराल पक्ष का आरोप

राजस्थान 1st न्यूज़,बीकानेर। युवक द्वारा फाँसी लगाकर आत्महत्या करने की खबर सामने आई है। घटना शहर के सदर थाना क्षेत्र की है। जहाँ पर सदर थाना रानीसर बास क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।जिसके बाद शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

 

घटना के बाद मृतक के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि मृतक की पत्नी और उसके मायके वालों द्वारा लगातार प्रताड़ित किए जाने के चलते युवक ने यह कदम उठाया। गुस्साए परिजनों ने मोर्चरी के बाहर शव लेने से इनकार करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया।