राजस्थान 1st न्यूज़,बीकानेर। मकान को छत गिर जाने से व्यक्ति की मौत हो जाने की खबर सामने आई है। घटना कालू पुलिस थाना क्षेत्र के गारबदेसर में चार जून की है। इस संबंध में मृतक के रिश्तेदार भवानी सिंह ने रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया की उसके रिश्तेदार भंवर सिंह घर में अकेला सो रहा था। इस दौरान रात को तेज आंधी और बरसात में मकान की छत गिर गई। जिसके नीचे दबने से भंवर सिंह की मौत हो गई। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
