राजस्थान 1st न्यूज़,बीकानेर।ईद उल अजहा के चलते फल और सब्जी मंडी से जुड़ी खबर सामने आई है ।बीकानेर फ्रूट वेजिटेबल मर्चेंट एण्ड कमीशन एजेंट्स सोसाइटी (रजि.) के अध्यक्ष शांतिलाल साध ने बताया कि ईद उल-अज़हा को मध्य नजर रखते हुए 07 जून, शनिवार को फल-सब्जी मंडी में पूर्णता अवकाश रहेगा और रविवार को हमेशा की तरह फल सब्जी मंडी खुली रहेंगी।
