पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या,बनाई सुसाइड की कहानी,अब खुलेंगे राज





राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। पत्नी द्वारा प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतारने और फिर सुसाइड की कहानी रचने का मामला सामने आया है। मामला जालोर से जुड़ा है। जहां पर पति ने अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ दे लिया। जिसके बाद पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और सुसाइड की कहानी बनायी। आरोपी प्रेमी ने पति के सिर में लाठी से वार किया, जिससे वह बेहोश हो गया।

HTML tutorial

 

इसके बाद बेहोशी की हालत में उसे पॉइजन खिलाया और फंदे से लटकाकर मार दिया। इसके बाद पत्नी भागते हुए देवर के पास गई और कहा कि पति ने सुसाइड कर लिया है। भाई दौड़कर मौके पर पहुंचे तो शव फंदे से लटका था और सिर के पिछले हिस्से से खून बह रहा था। परिजनों ने सामाजिक रीति रिवाज के अनुसार शव को दफना दिया। अंतिम संस्कार के बाद पंचों के सामने पत्नी से पूछताछ हुई तो उसने प्रेमी संग मिलकर हत्या की बात कबूल कर ली। इसके बाद परिजनों ने पत्नी और प्रेमी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है।

 

हुकमाराम ने बताया- लिखित रिपोर्ट दर्ज करते हुए मामले की जानकारी एसपी ज्ञानचंद्र यादव को भेजी गई है। अब कलेक्टर और एसपी के निर्देशानुसार मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की जाएगी। इसके बाद जब भी आदेश होगा, दफनाए गए शव को बाहर निकालकर मेडिकल बोर्ड से शव पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। नरसाराम की पत्नी माफी और उसके प्रेमी सांवलाराम से पूछताछ की जा रही है।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!