You are currently viewing शहर में धूलभरी आंधी के बाद राहत की फुंहारों ने बदला मौसम,अलर्ट जारी-Weather report 

शहर में धूलभरी आंधी के बाद राहत की फुंहारों ने बदला मौसम,अलर्ट जारी-Weather report 

Weather report 
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। दिन में भीषण में गर्मी के बाद शाम को बीकानेर में धूलभरी आंधी चली। जिसके बाद गर्म हवाओं से मामूली राहत मिली है। धूलभरी आंधी के बाद फुंहारों से मौसम में बदलाव हुआ है और राहत मिली है। वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग ने बदले मौसम में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अगले तीन घंटे में बाड़मेर,बारां,बीकानेर, झालावाड़, नागौर,जैसलमेर,बूंदी सहित अनेक जिलों में तेज हवा के साथ मेघगर्जन और हल्की वर्षा की संभावना जतायी है।