राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। व्यक्ति के साथ मारपीट कर जाति सूचक गालियां निकालने और सोने का मादलिया छीनने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नोखा पुलिस थाने में माडिय़ा निवासी हनुमानराम ने पवन,महक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 23 मई की रात की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपी ने उसे जाति सूचक गालियां दी। जब प्रार्थी ने रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की ओर गले में पहना हुए सोने का मादलिया छीन ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
