Bikaner News
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बाइक के साथ-साथ हजारों की नकदी चोरी हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के मोमासर-लाछड़सर सड़क मार्ग पर 132 केवी जीएसएस के पास 14 मई की दोपहर की है। इस सम्बंध में बजरंगलाल ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति उसके भाई बीरबल की गाड़ी चोरी कर ले गए। परिवादी ने बताया कि इस चोरी में उसके भाई की बाइक के टूल में रखे करीब 45 हजार रूपए भी चोरी हो गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।