You are currently viewing युवक की गोली मारकर की हत्या,जांच में जुटी पुलिस

युवक की गोली मारकर की हत्या,जांच में जुटी पुलिस

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। युवक को घर के बाहर बुलाकर गोली मारकर हत्या कर देने की खबर सामने आयी है। घटना संभाग के हनुमानगढ़ से जुड़ी है। जहां पर गोलूवाला पुलिस थाना क्षेत्र में लखासर गांव की है। जहां पर महावीर नाम के युवक को घर के बाहर बुलाकार गोली मार दी। जिससे युवक की मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और एफएसएल को बुलाया गया। टीमें जांच में जुटी है और हत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।